देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे क्षेत्र के वीर सपूत, शहीद मिथिलेश कुमार यादव जी को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। उनका यह अमर बलिदान न केवल उनके परिवार का गौरव है, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक अनमोल प्रेरणा है।
शहीद मिथिलेश जी ने वीरता, साहस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल कायम की है। उनके इस सर्वोच्च बलिदान पर हम सभी गर्व करते हैं, लेकिन साथ ही उनका असमय जाना हमारे हृदय को गहरे दुःख से भर देता है।
मैंने उनके शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और यह विश्वास दिलाया कि पूरा राष्ट्र उनके साथ है। इस कठिन समय में हम सब उनके दुख को बाँटने के लिए तत्पर हैं और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
शहीद का जीवन सदैव अमर रहेगा — उनकी वीरगाथा पीढ़ियों तक लोगों को मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाती रहेगी। हम नमन करते हैं उस माँ को, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल दें। भारत माता की जय!"