पटना स्थित ऐतिहासिक सदाक़त आश्रम में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीतियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे स्पष्ट हुआ कि पार्टी आने वाले समय में जनआकांक्षाओं को केंद्र में रखकर अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बैठक में नीतिगत निर्णयों के साथ-साथ ज़मीनी स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस सुझाव भी सामने आए। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि पार्टी की विचारधारा और जनसेवा की भावना को घर-घर तक पहुँचाया जाएगा।
ऐसी बैठकों से न केवल संगठन में नई ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि जनसेवा के प्रति हमारा संकल्प और भी दृढ़ होता है।"