आज पटना में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में सभी विधायक, सभी जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अहम बैठक में आपसी समन्वय को मजबूत करने, आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने और जनहित के मुद्दों को लेकर एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया।
सभी नेताओं ने यह संकल्प लिया कि वे एकजुट होकर प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता बनाए रखेंगे और जनता के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे। बैठक में अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी चुनौतियों को देखते हुए साझा रणनीति तैयार की गई।