मणिपुर विधानसभा चुनाव में जदयू को मणिपुर में छह सीटें मिली हैं, जिससे जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है। बिहार, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थायी मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। इस जीत के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी से दिल्ली प्रदेश महासचिव अमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम रंग लाया है और पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बिहार की पार्टियों में जदयू का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। जदयू ने मणिपुर विधानसभा की छह सीटें जीती हैं, ये सभी सीटें उसने भाजपा उम्मीदवारों को हरा कर हासिल की हैं।
इस जीत के बाद से जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है और अब पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बेहद करीब है। इस मौके पर अमल कुमार ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
"पार्टी ने आज बिहार के बाहर बड़ी सफलता प्राप्त की। मणिपुर में पार्टी के 6 विधायकों ने जीतकर लगभग 11% वोट हासिल किए हैं, जिसके लिए हम सभी मणिपुर की जनता के बहुत आभारी हैं। बिहार, अरुणाचल प्रदेश के साथ आज मणिपुर में पार्टी को राज्य पार्टी की मान्यता प्राप्त हुई है। मुझे पूर्ण विश्वास है बहुत ही जल्द पार्टी एक अन्य राज्य में विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की नीति, सिद्धांत के माध्यम से मान्यता प्राप्त कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करेगी।"
गौरतलब है कि मणिपुर चुनावों में चुराचांदपुर सीट से जदयू के एलएम खौटे ने बीजेपी के उम्मीदवार वी हांग्खानलियानी को 624 वोटों से हराया। जीरीबाम सीट से जदयू के मो अचबउद्दिन ने 12,313 वोट प्राप्त करके बीजेपी के उम्मीदवार नेमकिरप्पम बुद्धचंद्र सिंह को 416 मतों से हराया। वहीं लिलोंग सीट से जदयू के मोहम्मद अब्दुल नसीरो को 16,886 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार वाई अनतास खान को 570 मतों से हराया। थंगमीबंद सीट से जदयू के खुमुच्छम जोयकिसन सिंह ने 13,629 वोट लेकर बीजेपी के उम्मीदवार जोतिन वाइखोम को 3773 मतों से पछाड़ा, तिपैमुख सीट से जदयू के नगुरसंगलूर सनाटे बीजेपी के चल्टन लियन अमो को 1249 मतों से हराया और वांगखेई सीट से जदयू के थंगजाम अरुण कुमार विजयी रहे, उन्होंने 11,593 मत हासिल करके बीजेपी के ओकरम हेनरी को 753 मतों से हराते हुए विधायक पद प्राप्त किया।
बता दें कि बिहार में बीजेपी के साथ जदयू सत्ता संभाल रही है। बावजूद इसके जदयू ने मणिपुर में अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और यह निर्णय पार्टी के लिए हितकारी साबित हुआ है और अब मात्र एक राज्य में चुनाव जीतने पर पार्टी राष्ट्रीय पार्टी की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगी।