अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन झांसी के इलाइट चौराहा स्थित लक्ष्मी गार्डन में किया गया। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यों से आए पदाधिकारी आगंतुक के तौर पर मौजूद रहे। इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश की अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा से अमल कुमार भी अपने सहयोगी पदधिकारियों के साथ बैठक में शिरकत करने झांसी पहुंचे।
इस मौके पर समिति के राष्टरोया अध्यक्ष एलपी पटेल सहित कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के पदाधिकारियों ने पहले पटेल चौक स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उसके बाद बैठक का क्रियान्वन शुरू किया गया। मौके पर आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत आयोजक मंडल की ओर से फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर किया गया।
गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने और उनके सिद्धांतों के पथ पर युवा वर्ग को अग्रणी करने के मंतव्य से स्थापित अखिल भारतीय कुर्मी समाज भारत में स्वजाति और युवाओं की प्रगति को धयान में रखते हुए प्रतिवर्ष इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। झांसी में हुए अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के समस्त कुर्मी समाज को एकजुट होकर आगे आने की बात कही।