आज का दिन हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद रहा। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में इटाढ़ी निवासी चन्दन गुप्ता, धर्मपुरा डेरा के सन्न्टु कुमार तथा घेउरिया के नगीना राम ने अपनी जान गंवा दी। इन हृदयविदारक हादसों से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के समय हम सभी ने पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
इन हादसों ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। ये घटनाएं न केवल परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए भी एक गहरी पीड़ा का विषय हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दें।