लखनऊ के सआदतगंज वार्ड से पार्षद मोनू कनौजिया ने आज अपने परिवार सहित क्षेत्र में धार्मिक विकास को प्रगति देते हुए वार्ड के सरिपुरा स्थित प्रसिद्ध प्राचीन भुइयां देवी मंदिर में श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कराया। बताते चलें कि भुइयां देवी मंदिर लखनऊ के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक माना जाता है, जहां लोगों की अगाध श्रद्धा और भाव जुड़े हुए हैं। इसी के चलते पार्षद मोनू कनौजिया ने मंदिर में विघ्नहर्ता सुखदाता श्री गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान के साथ स्थापित किया।
विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पूजा अर्चना करते हुए पार्षद जी ने परम भक्तिभाव के साथ अपने माता-पिता एवं धर्मपत्नी की सहभागिता में भगवान श्री गणेश को प्राण-प्रतिष्ठित किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारीगण भी मौजूद रहे और देवपूजन, यज्ञ पूर्णाहुति व मंत्रउच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश को मंदिर में भुइयां देवी के समीप निवास दिया गया। गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी का पर्व भी अब आने ही वाला है, ऐसे में स्थानीय निवासी मंदिर में गणपति बप्पा की विशेष पूजा-अर्चना कर पाएंगे।