Mahananda River
  • होम
  • जानें
  • रिसर्च
  • संपर्क

कन्नौज में काली का विहंगम दृश्य - गंगा में विलीन होने से पहले वैभवशाली दिखती है यहां काली

  • By
  • Raman Kant
  • December-02-2019
कन्नौज में काली की तस्वीर हम सभी के लिए एक सीख है कि जिस नदी को हमने अपने शहर में समाप्त कर दिया, वह किसी अन्य जिले में गंगा में समाहित होने से पहले ही अविरल हो जाती है. आज मुज्जफरनगर और मेरठ जैसे जिलों में काली की जो दशा है, वह हमारी गलती और खामियों की परिचायक है. समाज के साथ ही अब प्रशासन को भी गंभीरता से इस दिशा में विचार करना होगा ताकि कन्नौज जैसी काली मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर में भी प्रवाहित हो. (रमन त्यागी, निदेशक- नीर फाउंडेशन)

नीर फाउंडेशन के संस्थापक और नदी सेवक श्री रमन कांत जब काली नदी की कन्नौज में गंगा में विलीन होने से पहले की झांकी की बात करते हैं, तो उनकी आँखों में एक चमक दिखाई पड़ती है, उनकी बातों में एक अद्भुत आत्मविश्वास, दृढ निश्चय काली नदी की इस मनमोहक तस्वीर को देखकर स्वत: ही देखा जा सकता है. क्योंकि कन्नौज में काली की खूबसूरती उसकी स्वच्छ लहरों में देखी जा सकती है, इसके घाटों पर होता पूजन-वंदन अकस्मात ही आपको नमन करने पर विवश कर देता है. काली नदी जो मुज्जफरनगर और मेरठ में नाला बन चुकी है और जिसके पास से गुजरने पर भी लोग नाक सिकोड़ लेते हैं, कन्नौज में इसके विपरीत किसी नवयौवना के समान बहती है.

आज मुज्जफरनगर और मेरठ में काली को पुनर्जीवन देने के लिए नदी मित्र रमनकांत के साथ सैंकड़ों हाथ सेवा में जुटे हैं, प्रयासों को धीरे धीरे गति भी मिल रही है. साथ ही प्रशासन और संबंधित विभागों से सहायता मिलने की भी बात की जा रही है. समाज को जागरूकता और प्राकृतिक संसाधनों को संवर्धन देने का यह प्रयास अनूठा और अकल्पनीय है, जिसकी चर्चा आज अंतवाडा (काली उद्गम स्थल) के जन जन के मुख पर है.

आइये जानें काली के सफ़र को


काली मुजफ्फरनगर जिले की जानसड तहसील के अंतवाड़ा गांव में वन्य क्षेत्र से एक छोटी सी धारा के रूप में निकलती है और लगभग 3 किलोमीटर तक स्वच्छ जल के रूप में बहती है. खतौली के रास्ते पर मीरापुर रोड, खतौली चीनी मिल का काला, बदबूदार पानी काली में जहर घोल देता है, जिसके साथ यह 10 किलोमीटर की यात्रा करती है.

मेरठ में काली -

मेरठ जिले में प्रवेश के बाद जब काली नागली आश्रम के पास से गुजरती है तो यहां पानी काफी गन्दा है और आगे चलने पर सूख भी जाता है. सूखी नदी दौराला-लावाड़ रोड की ओर 10-15 कि.मी. तक पहुंच जाती है, जहां दौराला चीनी मिल का नाला सूखी नदी में बहता है, जिससे नदी फिर से काले रंग की चपेट में आती है. पनवाड़ी, धंजू और देडवा गांवों को पार करते हुए नदी मेरठ-मवाना रोड से आगे बढ़ती है, जहां सैनी, फिटकारी और राफेन गांवों की आधा दर्जन पेपर मिलों के नालें नदी में बहते हैं.

मेरठ शहर में आगे बढ़ते हुए, नदी जयभीम नगर कॉलोनी से गुजरती है, जहां शहर के कचरे को ले जाने वाली पीएसी नाला नदी से मिलता है. इस सीवेज में दौराला केमिकल प्लांट और रंग फैक्ट्री के कचरे भी शामिल हैं.

नदी आगे बढ़कर 5 किलोमीटर तक अपशिष्ट की बड़ी मात्रा साथ में ले जाती है, मवेशियों के शव और मेरठ नगर निगम के बुचडखानों की रक्तरंजित अपशिष्टता भी नदी में गिरा दी जाती है. नदी आध, कुधाला, कौल, भदोली और अटरारा गांवों से गुज़रती है और हापुड जिले में प्रवेश करने से पहले 20 किमी तक बहती है.

हापुड़ में काली -

हापुड़ में काली को थोडा प्रवाह अवश्य मिलता है, क्योंकि नदी यहां मेरठ की तरह सूखती नहीं है, लेकिन हृदयपुर पहुंचते ही काली पर गंदगी का बोझ भी डाल दिया जाता है. लगभग 25-27 औद्योगिक इकाईयों का कचरा लेकर बह रहा कादराबाद नाला और छोईया नाला यहां काली में गिरता है. जिससे यहां भी काली किसी नाले का ही आभास कराती है. यहां कुचेसर रोड पर कुछ दूरी पर ब्रिटिश शासनकाल का एक पुल निर्मित है, जिसमें बनें पांच दरवाजे गवाह हैं कि कभी काली समृद्ध होकर यहां बहती होगी. लेकिन आज तो काली केवल एक ही गेट से प्रवाहित होती दिखती है, यानि कह सकते हैं कि बदलते समय और प्रदूषण ने यहां काली को 80 फीसदी तक खत्म कर दिया है.

बुलंदशहर में काली -

हापुड-गढ़ रोड से गुज़रने के बाद 30 किलोमीटर के बाद नदी बुलंदशहर जिले में प्रवेश करती है. बुलंदशहर शहर का सीवेज भी इसमें डाला जाता है. यहां काले आम चौराहे से कुछ आगे बना मुगलकालीन पुल दो दर्जन आउटलेट के साथ खड़ा है, लेकिन यह बेहद अफसोसजनक है कि यहां न तो इस ऐतिहासिक संरचना का संरक्षण किया गया और न ही काली का. दोनों की ही अवस्था इस जिले में जीर्ण-शीर्ण है. इस जिले में नदी ऐसे ही सीवरेज बनकर 50 किमी के आस पास बहती हुयी अलीगढ़ जिले में प्रवेश करती है.

अलीगढ में काली -

यहां अलीगढ़ डिस्टिलरी और कसाई घरों का नारकीय कचरा नदी में फेंक दिया जाता है. अलीगढ़ से गुजरने पर नदी में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो जाता है. इसके लिए पहला कारण नदी का ताजा पानी है जो अलीगढ़ में हरदुआगंज भुदांसी में छोड़ा जाता है और दूसरा कारण अलीगढ़ और कन्नौज के बीच, जहां यह पवित्र गंगा में मिलती है, कोई औद्योगिक अपशिष्ट नहीं डाला जा रहा है.

काली का कन्नौज तक का सफ़र -

काली नदी कासगंज में जिस पुल के नीचे से बहती है. यह पुल 18 वीं शताब्दी में बनाया गया था और 200 मीटर लंबा है. कासगंज से, नदी ईटा जिले में, वहां से फरुक्खाबाद तक और अंत में कन्नौज जिले में बहती है. कासगंज, ईटा, फरुक्खाबाद और कन्नौज जिलों में शहर का सीवेज नदी में नहीं फेंका जाता है. हालाँकि एटा के बाद, गुरसाईगंज टाउनशिप का सीवेज काली में डाला जाता है, लेकिन आगे चलकर नदी का पानी साफ़ हो जाता है.

नदी से कासगंज और कन्नौज के बीच की दूरी लगभग 150 किमी है. मुजफ्फरनगर से अलीगढ़ के बीच लंबाई की तुलना में नदी की यह लंबाई काफी साफ है, जब काली कन्नौज में गंगा में गिरती है, तो उसकी आभा देखकर गंगा और काली के पानी को अलग करना मुश्किल हो जाता है. यह दृश्य अद्भुत करने वाला होता है.

ग्रामवासी नदी को प्राचीन स्वरुप देने के क्रम में जुटे


काली नदी को पुनर्जीवित करने की कोशिशों में ग्रामीण जन भी एकजुटता से लगे हैं. बीते रविवार को ग्रामीणों ने काली नदी के उद्गमस्थल पर पौधारोपण किया और संकल्प लिया कि इन सभी वृक्षों का संरक्षण वें स्वयं करेंगे. नीर फाउंडेशन की अगुवाई में अंतवाड़ा में काली नदी के उद्गमस्थल पर खुदाई का कार्य चल रहा है, जिसमें आम जन भी सहयोग दे रहे हैं. नदी किनारे वन क्षेत्र विकसित करने के उद्देश्य से आये दिन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें सर्वाधिक सहयोग ग्रामवासी ही दर्ज करा रहे हैं.

शूटर दादियों को दिया अंतवाडा आने का निमंत्रण


नदी पुत्र रमन कान्त ने काली नदी संरक्षण के प्रयासों को बल देने और ग्रामवासियों के मध्य जागरूकता का प्रसार करने हेतु स्वयं जाकर शूटर दादी के नाम से जानी जाने वाली जोड़ी दादी प्रकाशो तोमर और चन्द्रो तोमर को अंतवाडा आने का निमंत्रण दिया. दोनों दादियों ने अपना आशीर्वाद रमनकान्त को देते हुए जल्द ही आने का वायदा भी किया.



हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

महानंदा नदी अपडेट - महानन्दा परियोजना तथा बाढ़ नियंत्रण की वास्तविक स्थिति

महानंदा नदी अपडेट - महानन्दा परियोजना तथा बाढ़ नियंत्रण की वास्तविक स्थिति

महानन्दा परियोजना तथा बाढ़ नियंत्रण की वास्तविक स्थिति महानन्दा बाढ़ नियंत्रण परियोजना को उत्तर बिहार की घटिया बाढ़ नियंत्रण योजना तो नहीं क...

महानंदा नदी अपडेट – बंदिनी महानंदा : महानंदा पर कसता शिकंजा

महानंदा नदी अपडेट – बंदिनी महानंदा : महानंदा पर कसता शिकंजा

नदियों का छलक कर या किनारे तोड़ कर बहना कोई नई घटना नहीं है। यह आदिकाल से होता आया है परन्तु नदियों तथा प्रकृति से सामञ्जस्य रखने वाले भारती...

महानंदा नदी अपडेट - बाढ़ों के साथ जीवन निर्वाह

महानंदा नदी अपडेट - बाढ़ों के साथ जीवन निर्वाह

बाढ़ों के साथ जीवन निर्वाहअब तक हमने बाढ़ों से मुकाबला करने की विधा पर एक नजर डाली है जिसमें हरेक तरीके के इस्तेमाल में अगर कुछ अच्छाइयाँ है...

महानंदा नदी अपडेट - बाढ़ नियंत्रण का तकनीकी पहलू

महानंदा नदी अपडेट - बाढ़ नियंत्रण का तकनीकी पहलू

पृष्ठ भूमिआम तौर पर यह माना जाता है कि जब किसी इलाके में बारिश इतनी ज्यादा हो जाय कि वहाँ के तालाब, पोखरे, नदी-नाले भर कर छलकने लगे और छलकता...

महानंदा नदी अपडेट - बिहार,बाढ़ और महानंदा

महानंदा नदी अपडेट - बिहार,बाढ़ और महानंदा

बिहार–गौरवशाली अतीतभारत के गौरवशाली अतीत की चर्चा जब भी होती है, तो सबसे पहले बिहार का नाम लिया जाता है। देवताओं और दानवों ने मिलकर जब समुद्...

महानंदा नदी से जुड़ी समग्र नवीनतम जानकारियां

महानंदा नदी से जुड़ी रिसर्च की जानकारी ईमेल पर पाने के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें

महानंदा नदी से जुडी यात्राओं, शोध, सामुदायिक कार्यों और ज़मीनी प्रभाव को दस्तावेज़ित करने का प्रयास हम सभ्य समाज के सहयोग द्वारा चलने वाले इस पोर्टल पर करेंगे. प्रासंगिक अपडेट पाने के लिए अपना नाम और ईमेल ज़रूर भरें.

© पानी की कहानी Creative Commons License
All the Content is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Terms  Privacy