Bishwanath Ram
  • Home
  • About Us
  • Latest News
  • Keep In Touch
  • Grievance

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

  • By
  • Bishwanath Ram
  • November-14-2020

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. अब आप सभी सोचेंगे कि जी तो रहे हैं, इसमें क्या नयी बात है? सच भी है हजारों मुश्किलों को अपने माथे की लकीरों में छिपाए, तनाव-चिंता के नाम पर रातों की नींद और दिन का सुकून खो कर, अपने पर या अपनों पर खीज निकालते हुए, टेंशन से मुक्ति के नाम पर “दो पैग मार और सब भूल जा” वाली तर्ज पर हम सभी जी तो रहे ही हैं ना ये आपाधापी से भरा जीवन.

मेरी नजर में इसे जीवन जीना तो नहीं पर जीवन काटना जरुर कह सकते हैं और इसी भागमभाग से हमें निजात दिलाने का नाम है “राम”. वेदों के अनुसार त्रेतायुग में सूर्यवंशी राजा दशरथ के घर जन्में श्री राम का समस्त जीवन अपने आप में एक दर्शन है, एक सिद्धांत है, जिसका यदि कुछ प्रतिशत अंश भी हमारे जीवन में घुल जाए तो वास्तव में जीने के मायने ही बदल जायेंगे.

राम सत्य की पराकाष्ठा हैं, कुछ तो विशेष है इस नाम में तभी गाँधी जी ने मृत्यु से पहले “हे राम” उच्चारित किया था. आज जरुरी है कि उद्धरणों के जरिये समझा जाये कि युगपुरुष श्री राम के जीवन के वो कौन से गुण हैं, जिनकी कमी के चलते हमारा जीवन मूल्यविहीन हो रहा है. इस गुणों को जानना होगा, परखना होगा, आत्मबोध कर अपनाना होगा ताकि जीवन का हर क्षण पर्व की तरह मनाया जा सके.

1. अपने अभिभावकों का मान-सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने पिता राजा दशरथ के वचन की रक्षा और माता कैकयी के कहने पर राजकुमार का जीवन त्याग कर राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास पर चले गए. अपने माता पिता और वरिष्ठ जनों के आदर सम्मान का भाव श्री राम के चरित्र का वह सबसे बड़ा गुण है, जिसने उन्हें श्रेष्ठ पुत्र के रूप में प्रतिष्ठित किया.  

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-  

और क्या हो गये हैं हम – आज अपने स्वार्थ, लोभ और आकांशाओं की पूर्ति के लिए हम अपने ही पालनहारों को खुद से दूर कर रहे हैं. यकीन मानिये हम आज इतने सेल्फसेंटर्ड हो गए हैं कि माता-पिता के किये गए त्याग और संघर्ष को भूलकर केवल अपने भविष्य को सुनहरा बनाने में लगे हैं. महानगरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों और वृद्धाश्रमों का बढ़ता आंकड़ा इसका जीता जगता उदहारण है.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

तो इस दिवाली भगवान राम के अभिभावक प्रेम के गुण को आत्मसात करें, प्रयास करें कि आपके माता-पिता आपके साथ रह सकें. अपने अति व्यस्त शेड्यूल से अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताएं, उनकी परवाह करें..ताकि आपके बच्चे भी इस नैतिक दायित्त्व से सरोकार कर सकें.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

2. सतचरित्र अथवा चरित्र की पवित्रता  

ऐसे थे श्री राम – त्रेतायुग, जिसमें भगवान राम का जन्म और परवरिश हुयी, यह वह समय था जब बहुविवाह प्रथा का चलन था. किन्तु उस दौर में भी श्री राम ने पत्नी सीता के अतिरिक्त किसी अन्य स्त्री की कल्पना भी नहीं की. चरित्र की इसी पवित्रता के कारण उन्हें आज तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से पूजा जाता है.   

और क्या हो गए हैं हम – आज अपने आस पास नजर दौड़ाएं तो आप पाएंगे कि समाज में लोगों के चरित्र का हनन तेजी से हो रहा है, जिसके चलते महिलाओं के प्रति आपराधिक ग्राफ बढ़ा है. बात उन्नाव की हो, कठुआ की या महानगर दिल्ली की..परिस्थितियां प्रति क्षण विकट होती जा रही हैं. यहां तक कि अवैध संबंधों के चलते हो रहे अपराधों में बढ़ोतरी दर्शाती है कि आज व्यक्ति के मनोभाव कितने दूषित हो गए हैं.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

तो क्यों ना अपने जीवन को स्वच्छ और चरित्र को प्रकाशवान बनाने का संकल्प लेते हुए महिलाओं का सम्मान, चारित्रिक सुदृढ़ता जैसे आदर्शों को अपने जीवन में शामिल कर इस दीपावली प्रभु श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरुप के गुण को अपने जीवन में साध लें.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

3. मित्रों के लिए सदा समर्पित

ऐसे थे श्री राम – मित्रता के निस्वार्थ रिश्ते को कैसे निभाया जाता है, इसकी जैसी सीख हमें राम से मिलती है, वैसी अन्यत्र कहीं नहीं. श्री राम ने हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, नल-नील, विभीषण सभी से की गयी मित्रता को हृदय से निभाया. सुग्रीव को राज्य दिलाने के लिए छल से की गयी बालि की हत्या के पाप को भी उन्होंने अपने सर-माथे लिया, जो केवल एक सच्चा मित्र ही कर सकता है.      

और क्या हो गये हैं हम – श्री राम के समय में फ्रेंडशिप डे का प्रचलन नहीं था और ना ही हाथों में दोस्ती का कोई धागा बांधा जाता था, फिर भी मित्रता प्रगाढ़ हुआ करती थी और आज मित्रता के नाम पर मात्र दिखावा रह गया है. आज दोस्ती की रुपरेखा ही स्वार्थ, दिखावे और अहम पर बनती है, जिसके बिगड़ने की समय सीमा भी पहले ही निश्चित कर दी जाती है.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

मित्रता सभी रिश्तों से बढ़कर है, जिसे स्वार्थ, लोभ, लालच और दिखावे जैसे अवगुणों में बांधा नहीं जा सकता है. तो इस पवित्र रिश्ते से अपने जीवन को महकाने के लिए भगवान राम के सखा स्वरूप को जानें और उनके इस गुण से संवारें स्वयं को.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

4. प्रभु श्री राम का रामराज्य

ऐसे थे श्री राम – रामराज्य, जिसकी संकल्पना स्वयं महात्मा गाँधी ने की थी और आज भी लोग इसकी प्रासंगिकता को मानते हैं. एक ऐसा राज्य जहां प्रजा का पालन संतान के सामान हो, धर्म और न्याय के आधार पर शासन किया जाये और उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करते हुए उनका उपयोग किया जाये...ऐसा था श्री राम का राज्य, जहां शेर और बकरी एक घाट से पानी पिया करते थे. राजा राम विद्वान, संयमी, कुशल वक्ता और बुद्धिमत्ता से प्रजा का पालन किया करते थे.

और क्या हो गए हैं हम – वर्तमान समय में शासन मात्र सत्ता हथियाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आज नेताओं के बोल तो बड़े हैं पर कर्मनिष्ठता गायब है. अब शासन की सबसे बड़ी विशेषता है कि धनी-निर्धनों के मध्य बड़ी खाई है, प्राकृतिक संसाधन विनाश की कगार पर है और उनका असमान व असंगत वितरण खुले आम किया जा रहा है, नेता चुनाव के पहले रोज हाथ जोड़े खड़े दिखते हैं और चुनाव जीतते ही ईद का चाँद हो जाते हैं, राजनीति में आदर्श और सिद्धांत जैसे वाक्यों के लिए तो स्थान ही नहीं बचा है.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

यह दिवाली एक अच्छा अवसर है, जब आप प्रभु राम के रामराज्य का यह गुण अपने जीवन में लाते हुए स्वयं से वादा करें कि लोकतंत्र की सार्थकता के लिए आप हरसंभव प्रयास करेंगे. काबिलियत के आधार पर अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे, किसी भी नेता अथवा दल का समर्थन समय, काल, परिस्थिति और बौद्धिकता के आधार पर करेंगे ना कि भेड़चाल का हिस्सा बनते हुए.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

5. जीवों के प्रति अद्भुत प्रेमभाव

ऐसे थे श्री राम – माता सीता को रावण की कैद से आजाद कराने में श्री राम के साथ समस्त वानर सेना खड़ी थी, यहां तक कि माता सीता को रावण से बचाने के सर्वप्रथम प्रयास करने वाला भी एक पक्षी यानि जटायु था. कहा यह भी जाता है कि जब रामसेतु बनाया जा रहा था, तो उसमें योगदान देने के लिए अनगिनत पशु-पक्षी सम्मिलित हो गए थे. हनुमान, सुग्रीव जहां वानर समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो जामवंत रीछ समुदाय का...कह सकते हैं कि राम सबके थे, उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए जो प्रेम और दया का भाव रखा, उसी ने उन्हें दीनदयाल बनाया.

ऐसे हो गए हैं हम – राम के ही देश में जन्में हम सभी आज जीवों के प्रति संवेदनाएं खोते जा रहे हैं. हाल ही में आई एक खबर के अनुसार बिहार में एक नील गाय को जिंदा दफना दिया क्योंकि ग्रामीण लोगों के अनुसार नील गाय उनकी खेती नष्ट कर रही हैं. सोचिये क्या इससे बचाव के लिए मात्र यही एक तरीका होगा? कूड़ा-कचरा खाकर गाय मर रही हैं, वनों को काट देने से पशु-पक्षी निराश्रय हो गए हैं, पक्षी नेटवर्क टावर्स के रेडिएशन के कारण दिशा भ्रमित होकर दम तोड़ रहे हैं और हम 4जी को 8जी में कन्वर्ट करने की तकनीक लाने पर विचार कर रहे हैं. जानवरों को टॉर्चर करने वाले वीडियोज की तो कोई गिनती ही नहीं है, क्योंकि हमारी मानवीयता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

अपनी मानवता, संवेदनशीलता और दया भाव को मरने ना दें, जब बच्चे किसी मासूम जानवर को तंग करें या मारें तो तुरंत उन्हें रोके क्योंकि यह देश जीवों पर दया करने के संस्कार देता है. अब आपकी जिम्मेदारी है उन संस्कारों व गुणों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने की.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

6. सहनशीलता और धैर्य का गुण

ऐसे थे श्री राम – एक राजकुमार होते हुए भी वनवासियों के समान जीवन जीना, समुद्रसेतु बनाने के लिए तप करना, वनवास की आज्ञा के बाद भी माता कैकयी सर्वाधिक मान देना, सीता को त्याग देने के बाद भी राजा होते हुए सन्यासियों सा जीवन जीना आदि प्रभु राम के जीवन के ऐसे प्रेरक प्रसंग हैं, जो उनकी अपार सहनशीलता का परिचय हमसे कराते हैं.

ऐसे हो गए हैं हम – आज विश्व बारूद के ढेर पर बैठा है, जिसके मूल में कहीं न कहीं वह असहनशीलता पसरी है, जिसने हमें हमारे ही जैसे लोगों का प्रतिद्वंदी बना दिया. अणु-परमाणु तो फिर भी दूर की बात हैं साहब यहां तो हमारे व्यवहार भी विस्फोटक हो गए हैं. सड़क पर गलती से एक वाहन दूसरे को जरा छु भी जाये तो लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, माताओं-बहनों का सबसे अधिक नाम लिया जाना भी इस तरह के वाक् युद्धों में जगजाहिर है. सडकों की कहानी के विपरीत परिवारों का रुख करें तो चाय के कप से उठा राई सा मुद्दा कब पहाड़ बनकर फैमिली कोर्ट पहुंच जाये, कोई नहीं जानता.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

परिवार हो या आपका आचार-विचार, यदि आप में सहनशीलता नहीं है तो आपका जीवन सफल नहीं माना जा सकता है. इस दिवाली घर की साफ़-सफाई के साथ साथ अपने मन-मस्तिष्क को भी स्वच्छ कीजिये और श्री राम के धैर्य रूपी गुण को धारण कीजिये.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

7. समाज के हर वर्ग को दिया सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने समय के सबसे बड़े साम्राज्य में जन्में, रघुकुल जैसे प्रतिष्ठित कुल से जुड़े और प्रजा के परम प्रिय राजा राम अपने देवत्व के कारण नहीं अपितु उस कल्याणकारी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं, जिसमें सभी के लिए सद्भावना और समभाव था. श्री राम को जितना स्नेह अपने भाई लक्ष्मण से था, उतना ही मल्लाह केवट से...माँ कौशल्या के हाथों से खाने में वह जितना आनंदित होते थे, उतना ही स्वाद उन्हें भीलनी शबरी के झूठे बेरों में आया. यानि राम के जीवन का अध्ययन करें तो पाएंगे उन्होंने सभी को समदृष्टि से देखा, सम्मान दिया. वनवासियों, आदिवासियों सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले श्री राम आज भी भारत के अलावा लाओस, मलेशिया, कंबोडिया, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बाली, जावा, थाईलैंड, सुमात्रा जैसे देशों की लोक-संस्कृति का हिस्सा हैं.   

ऐसे हो गए हैं हम – भेदभाव, छुआछूत, जातिवाद, संप्रदायवाद...पता नहीं कब हम भारतवासियों के जीवन में इन विकृतियों का घुन लग गया. हमारी नजरों में अब समता नहीं है, विषमताएं हैं, जिसका लाभ राजनीतिज्ञ खूब उठा रहे हैं. यह बेहद दुखद है कि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जिसमें जन्म लेते ही हमारा धर्म, कर्म, जाति, वर्ग सब कुछ सुनिश्चित कर दिया जाता है. कहां उठ-बैठ होनी चाहिए, कहां खाना-पीना करना चाहिए, रिश्ते बराबरी में जोड़ने चाहिए..सब कुछ पूर्व निर्धारित क्रम में चलता रहता है.

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

तो चलिए इस बार कतार से बाहर निकल ही जाते हैं, श्री राम की तरह हर समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं. दिवाली को इतना रोशन कर देते हैं कि आने वाली ईद तक जगमगाहट रहे और ईद की मिठास इस कदर बढ़ा देते हैं कि अगली दिवाली तक लज्जत बरक़रार रहे. एकजुटता क्या नहीं कर सकती?

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

दिवाली श्री राम के वनवास से वापस अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाई गयी थी, पर आज हम सभी के जीवन से श्री राम दूर होते जा रहे हैं. एक गहरा अंधकार आज हम सभी के जीवन में है, जिसे हम नकली एलईडी लाइट्स की रोशनी से कुछ देर के लिए ढक तो सकते हैं लेकिन समाप्त नहीं कर सकते. तो इस दिवाली संकल्प लीजिये कि श्री राम के कुछ गुणों को आप भी अपने जीवन में धारण करेंगे और उनके आदर्शों से प्रकाशवान होंगे. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को बैलटबॉक्सइंडिया परिवार की ओर से रोशनी के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.        

विश्वनाथ राम-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय-

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती  सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

गुरुनानक सिखों के प्रथम गुरु हैं | इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह जैसे कई नामो से सम्बोधित किया गया है | गुरुनानक देव जी के ...

विश्वनाथ राम - बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जयंती समारोह आयोजित

विश्वनाथ राम - बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जयंती समारोह आयोजित

बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अटव गाँव में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे गाँव और आसपास के क्षे...

विश्वनाथ राम - देवढीयां गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

विश्वनाथ राम - देवढीयां गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

आज देवढीयां गांव के संस्कृत हाईस्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, खिल...

विश्वनाथ राम - पटना में महागठबंधन की अहम बैठक संपन्न, सभी दलों के नेता और विधायक रहे मौजूद

विश्वनाथ राम - पटना में महागठबंधन की अहम बैठक संपन्न, सभी दलों के नेता और विधायक रहे मौजूद

आज पटना में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी विधायक,...

विश्वनाथ राम - आज सड़क दुर्घटनाओं में क्षेत्र के तीन लोगों की दुखद मृत्यु, शोक की लहर

विश्वनाथ राम - आज सड़क दुर्घटनाओं में क्षेत्र के तीन लोगों की दुखद मृत्यु, शोक की लहर

आज का दिन हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद रहा। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में इटाढ़ी निवासी चन्दन गुप्ता, धर्मपुरा डेरा के सन्न्टु कुमार तथा घ...

विश्वनाथ राम - जय वपु, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम का पटना में सफल आयोजन

विश्वनाथ राम - जय वपु, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम का पटना में सफल आयोजन

आज पटना में पार्टी द्वारा "जय वपु, जय भीम, जय संविधान" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी कार्यालय से एक विशाल पदय...

विश्वनाथ राम - तियरा बहुआरा गांव में भीषण अग्निकांड: मवेशियों की मृत्यु और घर का सामान राख

विश्वनाथ राम - तियरा बहुआरा गांव में भीषण अग्निकांड: मवेशियों की मृत्यु और घर का सामान राख

आज अपने क्षेत्र के तियरा बहुआरा गांव में एक भीषण आग लगने की घटना घटी, जिसमें कई मवेशी जलकर मर गए और घर का सारा सामान राख में बदल गया। गांववा...

विश्वनाथ राम - धनसोई में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मृत्यु, श्रद्धांजलि अर्पित

विश्वनाथ राम - धनसोई में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मृत्यु, श्रद्धांजलि अर्पित

आज हमारे क्षेत्र के धनसोई में पहलगाम में आतंकवादी हमले की घटना घटी, जिसमें 28 निर्दोष लोग मारे गए। यह हमले ने पूरे क्षेत्र और देश को शोक मे...

विश्वनाथ राम  - अमरपुर गांव में आगलगी की घटना, गरीब परिवार की मदद

विश्वनाथ राम - अमरपुर गांव में आगलगी की घटना, गरीब परिवार की मदद

अमरपुर गांव में एक गंभीर आगलगी की घटना हुई, जिसमें ओमप्रकाश भर के घर में आग लगने से उनका पूरा घर जलकर राख हो गया। इस हादसे में न केवल घर का ...

विश्वनाथ राम - बक्सर में कैंडल मार्च द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध श्रद्धांजलि

विश्वनाथ राम - बक्सर में कैंडल मार्च द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध श्रद्धांजलि

आज बक्सर में महागठबंधन द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नृशंस हत्याका...

विश्वनाथ राम - बक्सर में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम जी का आगमन

विश्वनाथ राम - बक्सर में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम जी का आगमन

आज बक्सर में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश कुमार राम जी का गरिमामय आगमन हुआ। यह दौरा आगामी 20 अप्रैल को बक्सर में...

विश्वनाथ राम - "राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती समारोह में की मुख्य उपस्थिति"

विश्वनाथ राम - "राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती समारोह में की मुख्य उपस्थिति"

राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गाँवों में भारत रत्न, संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ...

विश्वनाथ राम - बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय सहभागिता

विश्वनाथ राम - बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय सहभागिता

आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के पावन अवसर पर अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित विविध कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ। इन क...

विश्वनाथ राम - आपार हर्ष के साथ सूचना — माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आगमन

विश्वनाथ राम - आपार हर्ष के साथ सूचना — माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आगमन

आपार हर्ष और गर्व के साथ यह सूचित किया जाता है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के प्रखर वक्ता एवं भारतीय लोकतंत्र के मजबूत ...

विश्वनाथ राम - शहीद मिथिलेश कुमार यादव को श्रद्धांजलि — परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना

विश्वनाथ राम - शहीद मिथिलेश कुमार यादव को श्रद्धांजलि — परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना

देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे क्षेत्र के वीर सपूत, शहीद मिथिलेश कुमार यादव जी को कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। उनका य...

विश्वनाथ राम - श्राद्ध कर्म में सहभागिता — अनिल चौधरी जी के परिवार के प्रति श्रद्धांजलि

विश्वनाथ राम - श्राद्ध कर्म में सहभागिता — अनिल चौधरी जी के परिवार के प्रति श्रद्धांजलि

"आज मैं स्वर्गीय अनिल चौधरी जी के श्राद्ध कर्म में सहभागी बनकर उनके प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। वे एक सरल, सहृदय और समाज...

विश्वनाथ राम - चैत्र पूर्णिमा पर माता विंध्यवासिनी के दर्शन का सौभाग्य

विश्वनाथ राम - चैत्र पूर्णिमा पर माता विंध्यवासिनी के दर्शन का सौभाग्य

"चैत्र पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर, मुझे माता विंध्यवासिनी के दिव्य दर्शन का अनमोल सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस विशेष दिन पर, जब सारा वातावरण भक्...

विश्वनाथ राम - पटना पार्टी कार्यालय में "पलायन रोको, रोज़गार दो" कार्यक्रम के समापन समारोह में सहभागिता

विश्वनाथ राम - पटना पार्टी कार्यालय में "पलायन रोको, रोज़गार दो" कार्यक्रम के समापन समारोह में सहभागिता

आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित "पलायन रोको, रोज़गार दो" कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ...

विश्वनाथ राम - अहमदाबाद, गुजरात में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सहभागिता

विश्वनाथ राम - अहमदाबाद, गुजरात में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सहभागिता

आज अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अवसर न केवल संगठन के नीति-न...

विश्वनाथ राम - संगराव मगरांव गांव में सम्राट अशोक जयंती समारोह में हुई गरिमामयी सहभागिता

विश्वनाथ राम - संगराव मगरांव गांव में सम्राट अशोक जयंती समारोह में हुई गरिमामयी सहभागिता

आज अपने क्षेत्र के संगराव मगरांव गांव में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होकर महान सम्राट के जीवन, विचारों और योगदान को श्रद्धा क...

विश्वनाथ राम - रसेन गांव में रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुई सहभागिता

विश्वनाथ राम - रसेन गांव में रामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुई सहभागिता

आज अपने क्षेत्र के रसेन गांव में रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ...

विश्वनाथ राम - राम नवमी के अवसर पर खनिता गांव में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - राम नवमी के अवसर पर खनिता गांव में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन

आज पावन राम नवमी के शुभ अवसर पर खनिता गांव में आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में...

विश्वनाथ राम - मुडारपुर में पप्पु पांडे के पुत्र एवं हीरामन यादव जी के निधन पर परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

विश्वनाथ राम - मुडारपुर में पप्पु पांडे के पुत्र एवं हीरामन यादव जी के निधन पर परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

आज मुडारपुर गांव में पप्पु पांडे जी के पुत्र एवं कर्मी हीरामन यादव जी के दुःखद निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इस शोकप...

विश्वनाथ राम - इटाढी हाई स्कूल मैदान में आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल विजेताओं को किया गया पुरस्कार वितरण

विश्वनाथ राम - इटाढी हाई स्कूल मैदान में आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल विजेताओं को किया गया पुरस्कार वितरण

आज इटाढी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का भव्य आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करन...

विश्वनाथ राम - उदयपुरा गांव में भीषण आग से कई घर जलकर राख, पीड़ित परिवारों से मिलकर की सहायता

विश्वनाथ राम - उदयपुरा गांव में भीषण आग से कई घर जलकर राख, पीड़ित परिवारों से मिलकर की सहायता

आज बिझौरा पंचायत के उदयपुरा गांव में शम्भु प्रसाद, बैजू बीन, सुरेन्द्र बीन और मुटुर बीन के घरों में अचानक लगी आग से भारी नुकसान हुआ। आग की च...

विश्वनाथ राम - इटाढी के नेतपुर गांव में राकेश कुमार जी के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए

विश्वनाथ राम - इटाढी के नेतपुर गांव में राकेश कुमार जी के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए

आज इटाढी प्रखंड के नेतपुर गांव में राकेश कुमार जी के स्वर्गीय पिताजी के श्राद्ध कर्म में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दुखद घड़ी में प...

विश्वनाथ राम - कोरानसराय में ईद के मौके पर सभी को दी शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम - कोरानसराय में ईद के मौके पर सभी को दी शुभकामनाएं

आज कोरानसराय में ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर सभी भाई-बहनों को ईद की दिली शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से मिलकर आपसी ...

विश्वनाथ राम - कोरानसराय में बिहार इंटर टॉपर साकिद साह को बधाई देने पहुंचे

विश्वनाथ राम - कोरानसराय में बिहार इंटर टॉपर साकिद साह को बधाई देने पहुंचे

आज कोरानसराय गांव में इंटरमीडिएट परीक्षा में बिहार टॉपर बने एम.डी. समीम के पुत्र साकिद साह को बधाई देने का अवसर मिला। साकिद की इस शानदार उपल...

विश्वनाथ राम - दुल्फा गांव में शिवअवध ठाकुर जी का निधन, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

विश्वनाथ राम - दुल्फा गांव में शिवअवध ठाकुर जी का निधन, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

आज दुल्फा गांव में शिवअवध ठाकुर जी का लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन हो गया। इस शोकदायक अवसर पर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ईश...

विश्वनाथ राम - चपटही गांव में सड़क दुर्घटना में युवक की दुखद मृत्यु, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

विश्वनाथ राम - चपटही गांव में सड़क दुर्घटना में युवक की दुखद मृत्यु, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना

"चपटही गांव में हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की असमय और दुखद मृत्यु की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गा...

विश्वनाथ राम - आज कल्याणपुर में भाई छोटे लाल राम के चाचा मोनु राम जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित हुए

विश्वनाथ राम - आज कल्याणपुर में भाई छोटे लाल राम के चाचा मोनु राम जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित हुए

"आज कल्याणपुर में भाई छोटे लाल राम जी के चाचा, स्वर्गीय मोनु राम जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर...

विश्वनाथ राम - राजपुर में अम्बेडकर कमिटी द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन

विश्वनाथ राम - राजपुर में अम्बेडकर कमिटी द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन

आज राजपुर प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कमिटी, राजपुर द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने...

विश्वनाथ राम - दरियापुर गांव में आग लगने से महादलित परिवारों का भारी नुकसान, मौके पर पहुँचकर की मुलाक़ात और सहायता

विश्वनाथ राम - दरियापुर गांव में आग लगने से महादलित परिवारों का भारी नुकसान, मौके पर पहुँचकर की मुलाक़ात और सहायता

दरियापुर गांव में भीषण आग से महादलित परिवारों को भारी नुकसान, मौके पर पहुँचकर पीड़ितों से की मुलाक़ात और दी सहायता दरियापुर गांव में अचानक ल...

विश्वनाथ राम - राजपुर में विद्यालय के वार्षिक समारोह में सांसद सुधाकर सिंह जी के साथ गरिमामयी उपस्थिति

विश्वनाथ राम - राजपुर में विद्यालय के वार्षिक समारोह में सांसद सुधाकर सिंह जी के साथ गरिमामयी उपस्थिति

आज राजपुर स्थित विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर बक्सर के सांसद माननीय भाई सुधाकर सिंह जी तथा अ...

विश्वनाथ राम - बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम जी को पार्टी कार्यालय में दी गई शुभकामनाएं

विश्वनाथ राम - बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम जी को पार्टी कार्यालय में दी गई शुभकामनाएं

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष माननीय बड़े भाई श्री राजेश कुमार राम जी को पदभार ग्रहण करने पर आज पार्टी कार्यालय में हार्...

विश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा में धनसोई को प्रखंड बनाने का मुद्दा उठाया गया

विश्वनाथ राम - बिहार विधानसभा में धनसोई को प्रखंड बनाने का मुद्दा उठाया गया

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मैंने क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए 'धनसोई को प्रखंड का दर्जा दिए जाने' क...

विश्वनाथ राम - दिल्ली पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

विश्वनाथ राम - दिल्ली पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक

आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने ...

विश्वनाथ राम - पटना के सदाक़त आश्रम में पार्टी की अहम बैठक सम्पन्न

विश्वनाथ राम - पटना के सदाक़त आश्रम में पार्टी की अहम बैठक सम्पन्न

पटना स्थित ऐतिहासिक सदाक़त आश्रम में आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीतियों और जनहित से जुड़...

विश्वनाथ राम - पर्वतचक गांव में विधायक निधि से बने पीसीसी रोड का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - पर्वतचक गांव में विधायक निधि से बने पीसीसी रोड का उद्घाटन

"आज पर्वतचक गांव में विधायक निधि से निर्मित पीसीसी रोड का उद्घाटन कर ग्रामीणों को एक महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा समर्पित करने का सौभाग्य प्रा...

विश्वनाथ राम - परसियां गाँव में भीषण आग लगने से कई घर राख, प्रभावित परिवारों से की मुलाक़ात और सहायता

विश्वनाथ राम - परसियां गाँव में भीषण आग लगने से कई घर राख, प्रभावित परिवारों से की मुलाक़ात और सहायता

परसियां गाँव में हुई भीषण अग्निकांड की घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। आगजनी की इस घटना में कई घर जलकर राख हो गए, जिससे अनेक परिवारों को भ...

विश्वनाथ राम - इटाढी हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह

विश्वनाथ राम - इटाढी हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह

"आज इटाढी हाई स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट ने न केवल...

विश्वनाथ राम - बिश्रामपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नेता

विश्वनाथ राम - बिश्रामपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे नेता

आज बिश्रामपुर में एक दुखद घटना के कारण शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर मैं शोक संतप्त परिवार से मिलने और उन्हें अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने ...

विश्वनाथ राम - पटना मौर्या में पार्टी विधायक दल की अहम बैठक संपन्न

विश्वनाथ राम - पटना मौर्या में पार्टी विधायक दल की अहम बैठक संपन्न

"आज पटना मौर्या में पार्टी विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक मामलों और आगामी रण...

बिश्वनाथ राम- आरा पार्टी कार्यालय में मुर्ति अनावरण समारोह में हुए शामिल

बिश्वनाथ राम- आरा पार्टी कार्यालय में मुर्ति अनावरण समारोह में हुए शामिल

बिहार के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के विधायक बिश्वनाथ राम जी ने बताया कि आज आरा में पार्टी कार्यालय के कैम्पस में मुर्ति अनावरण सम...

बिश्वनाथ राम- राजपुर विधानसभा के सुख-दुख में उनके साथ तत्परता से खड़े हैं विधायक

बिश्वनाथ राम- राजपुर विधानसभा के सुख-दुख में उनके साथ तत्परता से खड़े हैं विधायक

जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने के साथ ही उन्हें परिवार के तौर पर मान-सम्मान देने वाले विधायक बिश्वनाथ राम जी ने बताया कि आज क्षेत्र के कर्मी...

बिश्वनाथ राम- पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी जी के श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल

बिश्वनाथ राम- पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी जी के श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल

“नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न-एक दिन मृत्यु होनी ही है.” जनता की समस्य...

बिश्वनाथ राम- संत रविदास जी की जयंती समारोह का विधायक जी ने किया उद्घाटन

बिश्वनाथ राम- संत रविदास जी की जयंती समारोह का विधायक जी ने किया उद्घाटन

बिहार के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के विधायक बिश्वनाथ राम जी ने बताया कि अपने क्षेत्र के हकारपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास ...

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर छतुपुर गांव में भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर छतुपुर गांव में भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन

छतुपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की पावन जयंती के अवसर पर एक भव्य और आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभार...

बक्सर के अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों की भूख हड़ताल: जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर समस्याओं का समाधान

बक्सर के अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों की भूख हड़ताल: जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर समस्याओं का समाधान

आज बक्सर के अम्बेडकर छात्रावास में रह रहे छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अनुचित व्यवहार और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी के विरोध में स...

मिस्रवलिया गांव में दलित भाई की समस्याओं का समाधान कर सहायता प्रदान की गई

मिस्रवलिया गांव में दलित भाई की समस्याओं का समाधान कर सहायता प्रदान की गई

आज अपने क्षेत्र के मिस्रवलिया गांव में एक दलित भाई की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान करने का प्रयास किया गया। उन्होंने दो-तीन प्रमुख मा...

बक्सर जिला दिशा की बैठक में क्षेत्रीय समस्याएं उठाईं, मठीला गांव के जलजमाव पर बनी विशेष कमिटी

बक्सर जिला दिशा की बैठक में क्षेत्रीय समस्याएं उठाईं, मठीला गांव के जलजमाव पर बनी विशेष कमिटी

आज बक्सर जिला "दिशा" (DICHA) की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेते हुए मैंने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को मजबूती के साथ रखा। विशेष रूप स...

ज्योति चौक पर जिला प्रशासन के विरोध में बक्सर डुमराव के तीनों विधायक धरने पर बैठे, प्रशासन ने बदला फैसला

ज्योति चौक पर जिला प्रशासन के विरोध में बक्सर डुमराव के तीनों विधायक धरने पर बैठे, प्रशासन ने बदला फैसला

आज ज्योति चौक पर बक्सर और डुमराव विधानसभा के तीनों माननीय विधायक जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे। यह धरना शहर के नहर के पास स्थित दुकानों...

पुरसोतमपुर की नट टोली में आगजनी की घटना, पीड़ित परिवार को दी गई सहायता

पुरसोतमपुर की नट टोली में आगजनी की घटना, पीड़ित परिवार को दी गई सहायता

आज हमारे क्षेत्र के पुरसोतमपुर गांव स्थित महादलित परिवार की नट टोली में सिद्धू नट के घर में आग लगने की दुखद घटना सामने आई। जैसे ही हमें जानक...

बिहार विधानसभा में धनसोई को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर उठाई आवाज़

बिहार विधानसभा में धनसोई को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर उठाई आवाज़

आज बिहार विधानसभा के गैर-सरकारी संकल्प के दौरान मैंने अपने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई को एक स्वतंत्र प्रखंड (ब्लॉक) का दर्जा देने की म...

बरूना गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, ग्रामीणों को मिली मुफ्त जांच और दवा की सुविधा

बरूना गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, ग्रामीणों को मिली मुफ्त जांच और दवा की सुविधा

आज हमारे क्षेत्र के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत बरूना गांव में एक विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं गरीब वर्ग के लोगों ...

विश्वनाथ राम - दैतरवा बाबा से कौवाखोच तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, राजपुर के विकास की ओर एक और कदम

विश्वनाथ राम - दैतरवा बाबा से कौवाखोच तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, राजपुर के विकास की ओर एक और कदम

मुझे यह जानकारी राजपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप दैतरवा ब...

विश्वनाथ राम - तियरा बाजार में विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन, ग्रामवासियों को समर्पित

विश्वनाथ राम - तियरा बाजार में विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन, ग्रामवासियों को समर्पित

आज अपने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तियरा बाजार में विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी (कंक्रीट) सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया गया और इ...

विश्वनाथ राम - बक्सर के पी.पी. रोड पर रंग रीति दुकान के ऊपर लोरयाल ब्रांड के प्रोफेशनल हेयर एंड ब्यूटी स्टूडियो का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - बक्सर के पी.पी. रोड पर रंग रीति दुकान के ऊपर लोरयाल ब्रांड के प्रोफेशनल हेयर एंड ब्यूटी स्टूडियो का उद्घाटन

आज बक्सर के पी.पी. रोड स्थित रंग रीति दुकान के ऊपर लोरयाल ब्रांड के प्रोफेशनल हेयर एंड ब्यूटी स्टूडियो का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। इ...

विश्वनाथ राम - चौसा से अकबरपुर तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर उठाई आवाज, सरकार ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन

विश्वनाथ राम - चौसा से अकबरपुर तक जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर उठाई आवाज, सरकार ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन

हमारे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चौसा से अकबरपुर तक की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है, जिससे आम जनता को रोज़मर्रा के आवागमन में भारी कठिनाइयो...

विश्वनाथ राम  - धनसोई बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए बनेगा बाईपास मार्ग

विश्वनाथ राम - धनसोई बाजार में जाम की समस्या से निजात के लिए बनेगा बाईपास मार्ग

धनसोई बाजार में वर्षों से चल रही जाम की गंभीर समस्या से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यातायात व्यवस्...

विश्वनाथ राम  - इटाढ़ी गेट से ठोरा नदी तक जर्जर सड़क और नाला निर्माण को मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगा कार्य

विश्वनाथ राम - इटाढ़ी गेट से ठोरा नदी तक जर्जर सड़क और नाला निर्माण को मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होगा कार्य

अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इटाढ़ी गेट के सामने से लेकर इटाढ़ी ठोरा नदी तक की सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे स्थानीय जनता ...

विश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के किसानों के लिए सिंचाई संकट पर उठाई आवाज, सोन नहर से जल्द पानी देने का मिला आश्वासन

विश्वनाथ राम - राजपुर विधानसभा के किसानों के लिए सिंचाई संकट पर उठाई आवाज, सोन नहर से जल्द पानी देने का मिला आश्वासन

राजपुर विधानसभा क्षेत्र के किसान इस समय वर्षा की कमी और सिंचाई संकट के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। खेतों में पानी न होने के...

विश्वनाथ राम - किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया विरोध, सिंचाई और बिजली की मांग उठाई

विश्वनाथ राम - किसानों की समस्याओं को लेकर बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया विरोध, सिंचाई और बिजली की मांग उठाई

आज बिहार विधानसभा के सदन में किसानों की समस्याओं को लेकर हमने सभी कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर जोरदार नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन किया।हमा...

विश्वनाथ राम - जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत बक्सर में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील

विश्वनाथ राम - जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत बक्सर में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील

जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत आज बक्सर जिला मुख्यालय में एक भव्य पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सं...

विश्वनाथ राम - जनता से किया हर वादा पूरा करूंगा, राजपुर क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति मिलने पर खुशी

विश्वनाथ राम - जनता से किया हर वादा पूरा करूंगा, राजपुर क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति मिलने पर खुशी

"जनता से किया हर वादा पूरा करूंगा" — यह मेरा संकल्प है और मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली विभिन्...

विश्वनाथ राम - हरनीचटी पंचायत कनझरूआ में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 10+2 आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास

विश्वनाथ राम - हरनीचटी पंचायत कनझरूआ में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 10+2 आवासीय विद्यालय भवन का शिलान्यास

आज अपने विधानसभा क्षेत्र के हरनीचटी गाँव पंचायत के कनझरूआ में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की बेटियों के लिए 10+2 कन्या आवासीय विद्यालय क...

विश्वनाथ राम - धनसोई हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - धनसोई हाई स्कूल मैदान में फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन

आज धनसोई के हाई स्कूल मैदान में आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। खेल हमारे युव...

विश्वनाथ राम - सवना पुरा गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - सवना पुरा गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सवना पुरा गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए ग्रामीणों को समर्पित किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को...

विश्वनाथ राम - इटाढ़ी प्रखंड के घेउरिया गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - इटाढ़ी प्रखंड के घेउरिया गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड के घेउरिया गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों ...

विश्वनाथ राम - महागठबंधन द्वारा महंगाई के खिलाफ आक्रोश मार्च का आयोजन

विश्वनाथ राम - महागठबंधन द्वारा महंगाई के खिलाफ आक्रोश मार्च का आयोजन

आज महंगाई के विरोध में महागठबंधन द्वारा एक आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें मेरे साथ डुमरांव और ब्रह्मपुर के माननीय विधायकगण भी शामिल रहे। यह...

विश्वनाथ राम - मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सुगहर गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

विश्वनाथ राम - मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सुगहर गाँव में पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आज मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत, अपने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत में स्थित सुगहर गाँव में पीसी...

अधिक जानें...

बिश्वनाथ राम के अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें

काँग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे बिश्वनाथ राम अपने कार्यों को अपने पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें.

© bishawnathram.com & Navpravartak.com Terms  Privacy